साल 2022 खत्म होने जा रहा है और नए साल की शुरुआत होने जा रही है. इस साल म्यूचुअल फंड्स की बात करें म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिलाया है. 2022 में शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गयी, जिससे म्यूचुअल फंडों को भी फायदा मिला. इस साल सेंसेक्स ने 63,000 अंकों के नए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2023 भी कुछ ऐसा ही रहने की हम उम्मीद जता रहे हैं. इसलिए हम यहां आपके लिए कुछ 5 स्टार रेटेड इक्विटी म्यूचुअल फंड की जानकारी लाएं, जिन पर निवेशक 2023 में निवेश करने के लिए विचार कर सकते हैं.
#sip #mutualfunds #investment